इन सेक्टर्स में निकलने वाली है नौकरियों की भरमार, लाखों में होगी सैलरी
इन दिनों युवाओं में अपने करियर को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। करियर के बढ़ते विकल्प की वजह से माता-पिता को भी अपने बच्चे के लिए सही करियर विकल्प का चयन करने की चिंता रहती है। आज हर व्यक्ति एक ऐसा करियर विकल्प चाहता है जहां उसे जल्दी एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाए जो कि इन दिनों कोई आसान बात नहीं है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे करियर विकल्पों के बारे बता रहे है जिनमें जल्दी ही नौकरी की भरमार निकलने वाली है।
एप्लीकेशन डेवलपर - वैसे तो यह फील्ड पहले ही युवाओं के बीच पहले से ही काफी लोकप्रिय है लेकिन आने वाले समय में इस फील्ड में नौकरीयों की संख्या बढ़ने वाली है। स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती संख्या के चलते आज हर चीज़ के लिए ऐप आ गई है जिसको डवलप करने के लिए एप्लीकेशन डेवलपर की जरूरत होती है।
डाटा ऐनालिस्ट - तकनीक के लगातार बढ़ने से डाटा भी लगातार बढ़ रहा है जिसकी वजह से इसका विश्लेषण करने के लिए और इनकी सुरक्षा के लिए नौकरियों की संख्या बढ़ने वाली है। बता दें कि इस फील्ड की नौकरी में में अनुभव के आधार पर लाखों में सैलरी मिलती है।
वेलनेस एक्सपर्ट - करियर एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले कुछ समय में ब्यूटिशियन, फिटनेस ट्रेनर और थेरेपिस्ट जैसे फ़ील्ड्स में नौकरियों की संख्या बढ़ने वाली है। इस फील्ड में नौकरी का बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है और इसके लिए आपको प्रतिमाह 50 हजार रूपये तक सैलरी मिल सकती है।