स्‍टूडेंट्स के लिए अच्छी पढ़ाई और अच्छा स्कूल या कॉलेज काफी मायने रखता है। अक्सर देखा जाता है कि स्‍टूडेंट्स को एक अच्छी एजुकेशन के लिए जगह खोजने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में आज हम आपको बताने आएं हैं कि एजुकेशन के लिए किन शहरों को स्‍टूडेंट्स के लिए बेस्ट माना गया है।

देखा जाए तो हमारे देश के हर हिस्से में कई कॉलेज और स्कूल हैं और हर संस्थान में स्‍टूडेंट्स पढ़ते हैं। लेकिन पूरी दुनिया की अगर हम बात करें तो कई ऐसे शहर हैं जो एजुकेशन के मामले में पूरी दुनिया में बेस्ट माने जाते हैं।

हाल ही में आए एक सर्वे में स्‍टूडेंट्स के लिए 100 सर्वश्रेष्ठ शहरों के नाम सामने आएं हैं जिनके अनुसार उस लिस्ट में हमारे देश के एक ही शहर का नाम है। जी हां, हमारे देश का शहर मुंबई उस लिस्ट में 99वें स्थान पर है।

भारत के हालात पिछले साल की तुलना में काफी खराब हुए हैं जहां पिछले साल भारत के 2 शहर इस लिस्ट में शामिल थे वहीं इस साल केवल एक ही शहर का नाम इस लिस्ट में आया है। ऐसे में हमें अपने एजुकेशन सिस्टम पर कहीं ना कहीं ध्यान देने की खास जरूरत है।

पिछली साल इस लिस्ट में पहला मुंबई और दूसरा एक शहर दिल्ली भी शामिल था। ये हैं स्‍टूडेंट्स के लिए बेस्‍ट शहरों की लिस्ट जहां एजुकेशन के लिए सबसे अच्छा माहौल है।

लंदन

टोक्‍यो

मेलबर्न

मोंट्रियल

पैरिस

म्‍यूनिक

बर्लिन

ज्‍यूरिक

सिडनी

सिओल

विएना

हॉन्‍ग कॉन्‍ग

बॉस्‍टन

टोरेंटो

सिंगापुर

एडिनबर्ग

वैंकोवर

न्‍यूयॉर्क

क्‍योटो

ताइपेई

ब्रिसबाने

कैनबेरा

ऑकलैंड

मैनचेस्‍टर

बिओनोस एयर्स

Related News