ऐसा कौन सा पक्षी है जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है, जानिए
1.प्रश्न : ऐसा कौन सा पक्षी है जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है ?
उत्तर : चातक पक्षी सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है।
प्रश्न : Lux किस देश की कंपनी हैं ?
2,उत्तर : Lux एक ब्रिटिश कम्पनी है जिसे Unilever कम्पनी ने 1925 में स्थापित किया था।
3.प्रश्न : राष्ट्रपति को वेतन कौन देता है ?
उत्तर : राष्ट्रपति को वेतन संचित निधि से प्राप्त होता हैं।
4.सवाल) वह कौन सा जानवर हैं जो घायल होने पर आदमी की तरह रोता हैं?
जवाब) भालू
5.सवाल) दिमाग में कितनी हड्डियाँ होती हैं?
जवाब) 29