TET की परीक्षा में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न
1 -मरने के बाद श्मशान में मुर्दे का सिर उत्तर दिशा में ही क्यों रखा जाता है ?
जवाब - मुर्दे का सिर उत्तर दिशा में इसलिये दक्षिण की और पैर केवल म्रत्यु इंसान के ही किये जाते है | मरते समय उत्तर की ओर सिर करके उतारने की रीती है इसी नियम पर है भूमि बिजली को शीघ्र खीच लेती है और प्राण सुगमता से निकल जाते है।
2. सवाल : आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं ?
जवाब : प्रकाश का अपर्वतन
3. अयोध्या किस नदी के किनारे स्थित है ?
जवाब - सरयू नदी
4. सवाल : किस मीठे फल के बीज में जहर पाया जाता हैं?
जवाब : 'Ackee' नामक फल के बीज में जहर पाया जाता हैं |
5 -विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब - 28 जुलाई को
6 -कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
जवाब - वाॅन न्यूमान