8वीं पास के लिए यहां निकली नौकरी, दो दिन रह गए है शेष ऐसे करें जल्द आवेदन
जॉब डेस्क: अगर आप नौकरी करना चाहते है लेकिन आपने ज्याद पढ़ाई नहीं की है तो कोई बात नहीं आपके लिए अब सुनहरे मौका आ गया है जी हां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर ने अनुबंध के आधार पर प्रोजेक्ट अटेंडेंट के रिक्त पद पर भर्ती निकाली है जिसके लिए पात्र और योग्य उम्मीदवार 25 अप्रैल 2019 तक आवेदन कर सकते हैं आपकों जानकारी के लिए बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है
जिसके लिए आप जल्द से जल्द आवेदन करें इस नौकरी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी हम आपकों यहां नीचे बता रहे है जैसे-आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या यहां देखें..
पद का नाम - प्रोजेक्ट अटेंडेंट
कुल पदों की संख्या- 1
स्थान . कानपुर
यह होनी चाहिए उम्मीदवारों की आयु सीमा-इस पोस्ट के लिए आयु सीमा मापदंडो के अनुसार रखी गई हैं.
यह होनी चािहए शैशणिक योगयता-इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से बोर्ड से 8वीं पास होना ज़रूरी है.
इस तरह होगा चयन-लिखित परिक्षा के बाद साक्षात्कार.
इस तरह कर सकते है आप आवेदन-पात्र उम्मिदवार इस नौकरी के लिए संस्थान के वेबसाइट पर जाकर और भी जानकारी ले सकते है इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजो के साथ 25 अप्रैल 2019 से पहले Dr. Jonaki Sen Department of Biological Sciences & Bioengineering, (BSBE) Indian Institute of Technology Kanpur (IITK) Kanpur - 208016, UP, India इस पते पर आवेदन कर सकते है.