केबीसी सीजन 10 में अमिताभ बच्चन के सवालों का जबाब देगी 12 साल की ये छात्रा
प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवाल हो ..या हो सामान्य ज्ञान की कुछ बेहतरीन जानकारी .. जानने और पढ़ने के लिए हमारा चैनल फॉलो जरूर करें।
मुंबई के बीयरशिवा स्कूल में 9वीं में पढ़ने वाली 12 साल की उन्नति गुप्ता का चयन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन-10 के लिए हुआ हैं। बाल दिवस के दिन उन्नति बॉलीवुड के सरताज अमिताभ बच्चन के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।
मुंबई के रामपुर रोड हिमालया फार्म निवासी उन्नति गुप्ता के केबीसी चयन के बाद उनके स्कूल साथी, शिक्षक और पडोसी उन्हें बधाई देने आ रहे हैं। बुधवार को सुबह आठ बजे ब्लू ड्रॉप प्रोडक्शन हाउस की टीम उन्नति के स्कूल पहुंची, जहां उसका प्रोमो शूट किया गया।
बीयरशिवा स्कूल के सभागार में आयोजित किये गए कार्यक्रम में उन्नति ने डांस परफॉर्म किया, जिस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने उसका हौसला बढ़ाया।उन्नति गुप्ता के केबीसी में चयनित होने के बाद से बीयरशिवा स्कूल के साथ शहर और प्रदेश में खुशी का माहौल है।
दोस्तों अगर आपको उन्नति के केबीसी चयन की जानकारी पहले से हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। साथ ही हमारे चैनल को भी फॉलो करें।