सरकारी बैंक में क्लर्क बनने का गोल्डेन चांस है, क्योंकि स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिफिकेशन जारी कर क्लर्क के 8,653 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। देश के किसी भी कोने से आवेदक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यह खबर जरूर पढ़ें।
विभाग का नाम- स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि एसबीआई
पदों की संख्या- नोटिफिकेशन के अनुसार, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क के 8,653 पदों के लिए भर्तियां निकाली है।
पद का नाम- क्‍लर्क
पदों का विवरण-
सामान्य वर्ग- 3674 पद, EWS- 853 पद, OBC- 1966 पद, ST- 799 पद, SC- 1361 पद
बैकलॉग भर्ती- OBC- 6 पद, SC- 26 पद, ST- 219 पद।

आवेदन की आखिरी तारीख- SBI Clerk 2019 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2019 से शुरू है, उम्मीदवार 3 मई 2019 तक उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SBI क्‍लर्क 2019 की प्री एग्जाम के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा: जून 2019 तक।
मेन एग्जाम के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा: जुलाई 2019 तक
SBI Clerk 2019 मुख्‍य परीक्षा: 10 अगस्‍त 2019
आयु सीमा: आवेदक की उम्र एक अप्रैल 2019 तक 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।

उम्र सीमा में छूट: ओबीसी के लिए 3 साल, एससी-एसटी के लिए 5 साल, PWD(Gen/ EWS)- 10 साल, PWD (OBC)- 13 साल, PWD (SC/ST)- 15 साल।
आवेदन शुल्‍क- जनरल/OBC/EWS आवेदकों के लिए— 750 रूपए, SC/ST/PWD/XS के लिए 125 रूपए। उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद रिफंड नहीं होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ही जमा कर सकते हैं।

क्या है योग्‍यता?


उपरोक्त पद पर आवेदन करने वाले आवेदकों का किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है अथवा उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। अगर उम्‍मीदवार ने इंटिग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD) सर्ट‍िफिकेट लिया है तो यह सुनिश्‍च‍ित करें कि IDD पास करने की तारीख 31/08/2019 से पहले की हो।
ऑनलाइन आवदेन
एसबीआई क्लर्क पद के लिए उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन ही आवदेन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारि‍क वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाना होगा।

Related News