SSC ने निकाली जेई के 968 पदों पर भर्तियां, इंजीनियर डिप्लोमा वाले करें अप्लाई
pc: tv9hindi
कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2024 के लिए आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। कैंडिडेट्स 18 अप्रैल 2024 रात 11 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 28 मार्च से शुरू हो चूका है। अप्लाई करने के बाद कैंडिडेट्स 2 अप्रैल से 23 अप्रैल कर अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
जूनियर इंजीनियर परीक्षा के तहत जेई के कुल 968 खाली पदों को भरा जाएगा। जेई के खाली पदों पर भर्तियां सीमा सड़क संगठन, सैन्य इंजीनियर सेवाएं सहित कई केंद्रीय विभागों में की जाएगी।
कौन कर सकता है अप्लाई?
जूनियर इंजीनियर पोस्ट्स पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। अभ्यर्थी की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ओबीसी कैंडिडेट को तीन साल और एससी व एसटी श्रेणी के आवेदक को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
एप्लीकेशन फीस?
जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के आवेदकों के लिए फीस फ्री है।
इन स्टेप्स में करें अप्लाई
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर अप्लाई टैब पर क्लिक करें।
यहां अब रजिस्ट्रेशन करें और रजिस्ट्रशन करें।
सभी आवश्यक डिटेल भरें और डाक्यूमेंट अपलोड करें।
एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें।