JEE Main एग्जाम की जो भी स्टूडेंट्स तैयारी कर रहे हैं वे अब घर बैठे ही कोचिंग ले सकते हैं। जो स्टूडेंट सेल्फ स्टडी करते हैं उन्हें कोचिंग पर पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट्स के मार्गदर्शन और कॉन्सेप्ट क्लीयर करने के लिए अपनी साइट पर IIT प्रोफेसर्स और एक्सपर्ट के कंटेंट लेक्चर शेयर किए हैं। ये लेक्चर JEE मेन एग्जाम पर आधारित हैं। आईआईटी प्रोफेसर्स के लेक्चर से आप चार विषयों की तैयारी कर सकते हैं। जिसमें मैथ्स, कैमेस्ट्री, फिजिक्स और बायो शामिल हैं। ये वीडियो IIT के वरिष्ठ प्रोफेसर्स और फैकल्टी मेंबर्स ने रेडी किए हैं। स्टूडेंट्स को इन लेक्चर्स को समझाने के लिए डेमॉन्सट्रेशन भी दिया है, ताकि उन स्टूडेंट्स को फायदा मिले जिनकी किसी पर्टिकुलर सब्जेक्ट पर पकड़ कमजोर है। वीडियो में निम्नलिखित टॉपिक्स को कवर किया गया है।

भौतिक विज्ञान - रोटेशनल मोशंस, इलेक्ट्रिकल एनर्जी, माइक्रोस्कोप एंड टेलीस्कोप, लेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडस्कशन, व्हीटस्टोन्स ब्रिज, पावर ऑफ लेंस, रिफ्रेक्शन एट स्फेरिकल सरफेस, टॉर्क एंड एंगुलर मॉमेंटम, इक्वीवेलैंट सर्किट व्यूइंग ऑब्जेक्ट और मीटर ब्रिज इत्यादि शामिल है।

रसायन विज्ञान - इसमें आयनिक एक्वलिब्रियम, ऑर्गेनिक कम्पाउंड्स, केमिकल थर्मोडायनेमिक, क्लासिफिकेशन ऑफ ड्रम, स्टेट ऑफ मैटर, ड्रग वर्सेज मेडिसिन, केमिकल काइनेटिक्स, पॉलिमर और स्ट्रक्चर ऑफ द ऐटम आदि टॉपिक शामिल है।

गणित - डिफरेंशियल इक्वेशंस, सिस्टम ऑफ लीनियर इक्वेशंस, लिमिट, सीक्वेंसेज एंड सीरीज, बायनॉमियल थ्योरम, डेफिनिट इंटिगरल, मेट्रिक्स, इनवर्सट्रिगनोमेट्रिक, क्वार्डिक इक्वेशंस, कॉम्पलेक्स नंबर, स्ट्रेट लाइंस,और थ्री डायमेंशनल जियोमेट्री के साथ और भी टॉपिक पर लेक्चर्स हैं।

जीवविज्ञान- नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए भी कई लेक्चर हैं। जिसमें सेल संरचना और कार्य, पारिस्थितिकी, व्याख्यान प्रकाश संश्लेषण और श्वसन, मानव फिजियोलॉजी, आनुवंशिकी और विकास, संयंत्र फिजियोलॉजी आदि।

लेक्चर वीडियो एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध है। इस पर आपको कई वीडियो मिल जाएंगे और एक वीडियो करीब 50 से 60 मिनट का है। इस से आप मेन एग्जाम को आसानी से क्लियर कर सकते हैं। कोचिंग के अभाव में कोई होनहार स्टूडेंट अपना सपना पूरा ना कर पाए इसलिए मानव संसाधन मंत्रालय ने ये कदम उठाया है।

एनटीए ने JEE Main एग्जाम2019 के लिए मॉक टेस्ट भी स्टार्ट किया है। इनकी मदद से स्टूडेंट्स ये देख सकते हैं कि उनकी तैयारी कितनी है।

मॉक टेस्ट आइडे दें?

स्टेप 1- सबसे पहले आपको www.nta.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2- होमपेज “Mock Test” आपको शो होगा और इस पर आपको क्लिक करना।

स्टेप 3- JEE MAIN पर क्लिक कर के आपको।

स्टेप 4 - इसके बाद यूजर्स को यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।

स्टेप 5- इसके बाद आप JEE Main Mock Test 2019 पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

JEE Main 2019 का पूरा स्केड्यूल
अब से एग्जामसाल में दो बार कराया जाएगा जिसका अर्थ की सभी छात्र जनवरी और अप्रैल सत्र के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

JEE MAINS-2
अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट- 8 फरवरी - 7 मार्च 2019 तक
एडमिट कार्ड जारी होने की डेट- 18 मार्च 2019
एग्जाम डेट- 6 अप्रैल - 20 अप्रैल 2019 के बीच
रिजल्ट डेट- 30 अप्रैल 2019

Related News