1. एम्बुलेंस का नाम उल्टा क्यों लिखा होता है ?

जवाब - दरअसल, एम्बुलेंस का प्रयोग रोगियों को लाने के लिए किया जाता है। यह काफी तेजी से चलती है और उससे आगे की तरफ एम्बुलेंस के अक्षरों को उल्‍टा लिख दिया जाता है ताकि उससे आगे चलने वाली गाड़ियों को उनके पीछे देखने वाले दर्पण में एम्बुलेंस पर लिखे अक्षर सीधे दिखाई दे और वह एम्बुलेंस को जल्‍दी ही रास्‍ता दे सके, यही कारण है एम्बुलेंस पर नाम उल्‍टा लिखा जाता है।

2. भारत के दक्षिण पश्चिम में कौन सा सागर है?
जवाब - अरब सागर

3 .VIP का फुलफॉर्म क्या होता हैं ?
उत्तर : Very Important Person.

4. एक रुपये का नोट कौन जारी करता है ?
उत्तर : वित्त मंत्रालय

5. सवाल- भारत मे किसे फाँसी की सजा नहीं दी जा सकती?
जवाब - भारतीय कानून के मुताबिक पागल, गर्भवती महिला व नाबालिग बच्चों को फांसी नहीं दी सकती।

6. सवाल : विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है ?

जवाब : गोरखपुर स्टेशन प्लेटफार्म

Related News