सैनिक स्कूल AISSEE 2018 परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित
अखिल भारतीय सैनिक सोसायटी ने AISSEE यानि अखिल भारतीय सैनिक परीक्षा2018 का परिणाम घोषित कर दिया है। सोसायटी ने परिणाम
आधिकारिक वेबसाइट sainikschooladmission.in पर जारी किया है। बता दें कि सैनिक स्कूल सोसायटी ने कक्षा 6 में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। इसकी पुनः परीक्षा 24 फरवरी, 2019 को आयोजित की गयी है। देश भर से सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए AISSEE बीते साल 15 से 22 सितंबर तक ये परीक्षा ली गयी थी।
ऐसे कर सकते है डाउनलोड -
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sainikschooladmission.in पर जाएं।
- इसके होमपेज पर पेज पर बाईं ओर स्थित नई AISSEE 2018 परिणाम को ओपन करें।
- अब एनरोलमेंट नंबर और अपनी जन्म तिथि को भरें।
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा इसके बाद आप इसका एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें सकते है।