अगर आप युवा हैं और पढ़ाई के शुरूआती दिनों से ही सरकारी नौकरी करने का सपना मन में संजोए हुए हैं, तो यह आपको लिए सुनहरा मौका है। अगर आप सरकारी नौकरी के लिए वर्षों से तैयारी में जुटे हुए हैं तो देर ना करें। बता दें कि हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कई पदों पर बंप​र भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है। आइए जानें, आवेदन की पूरी प्रकिया।

विभाग का नाम- हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन
पदों के नाम- इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, वेल्डर, स्टेनोग्राफर, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर और फिटर इंस्ट्रक्टर।
रिक्त पदों की संख्या- 1007

आयु सीमा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि उपरोक्त पदों के लिए ऐसे योग्य उम्मीदवार जिनकी आयु 17 साल से लेकर 42 साल के बीच हो, आवेदन कर सकते हैं। किस पद के लिए कितनी आयु निर्धारित है, इसके लिए आधिकारिक विज्ञापन जरूर देखें।

शैक्षणिक योग्यता

योग्य उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है। बता दें कि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा।

आवेदन की आखिरी तिथि- 4 फरवरी, 2019

आवेदन प्रक्रिया

उपरोक्त सभी पदों पर उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट Hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि आवेदन की शुरूआत 5 जनवरी से ही शुरू है।

Related News