Rajasthan: आरपीएससी ने जारी किया 3 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यकम, जान लें आप
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को 3 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा दिनांक जारी की गई। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने इस बात की जानकारी है। उन्होंने बताया कि प्रोग्रामर (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 27 अक्टूबर 2024 को किया जाना प्रस्तावित है।
वहीं संस्कृत शिक्षा विभाग के पदों हेतु प्राध्यापक-विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 17 नवंबर से 21 नवंबर 2024 तक एवं वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से यथासमय जारी कर दिया जाएगा। अगर आपने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है तो अपनी तैयारियों को तेज कर देना चाहिए। इन परीक्षाओं के माध्यम से आपका सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा होगा।
PC: nansa
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।