सवाल : वह क्या है जो एक बाप अपनी बेटी के जन्म पर उसको देता है, और शादी होने पर ले लेता है?
जवाब : इसका सही जवाब है “उपनाम”

सवाल : दुनिया की सबसे पुरानी पिज्जा की दूकान किस देश में है ?
जबाब : नेपल्स, जो इटली में स्थित हैं |

सवाल : किस देश में महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं ?
जवाब : पूरी दुनिया में मात्र ईरान ही एक ऐसा देश हैं जहा पर महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं |

सवाल : एक किसान के पास कुछ मुर्गे और बकरियां हैं. अगर सबके कुल 90 सिर और 224 पैर हैं तो बकरियों की संख्या कितनी होगी?
जवाब : 22 बकरियां होंगी

सवाल : वह कौन सा फल है जिसे लोग बिना धोए आसानी से खा सकते हैं?
जवाब : “केला” ऐसा फल है जिसको बिना धोए आसानी से खाया जा सकता है।

Related News