जेईई मेन के रिजल्ट में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधा का एक बार फिर प्रदर्शन किया है। चौथे चरण की परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही ओवरऑल रिजल्ट जारी कर दिया गया। चारों परीक्षा के बाद बेहतर प्रदर्शन के आधार पर एनटीए ने छात्र-छात्राओं की स्कोरिंग जारी की है। 99.95 के साथ सफल होने वाले लकड़ीढाई निवासी दूधनाथ तिवारी कहते हैं

कि पहले चरण में ही यह स्कोर किया था। चौथे चरण में 98.8 आया है। मेरा पूरा फोकस पहले पर ही था। लॉकडाउन को फायदेमंद बताते हुए कहा कि अपनों का साथ मिला तो तनाव से बच सकें।दूधनाथ तिवारी के पिता पंडित अशोक तिवारी किराए के मकान में रहते हैं और घर-घर जाकर पूजा-पाठ कराते हैं। आईआईटी तक पहुंचने की पहली सीढ़ी पास करके दूधनाथ में अपने पिता के सपने को पूरा कर दिया। दूधनाथ उसी किराए के मकान में रहते हुए सेल्फ स्टडी करके जेईई मेन की परीक्षा पास की है। दूधनाथ तिवारी को जेईई मेन में 548वां स्थान मिला।अपने बेटे की सफलता से गदगद अशोक तिवारी ने बताया कि काफी गरीबी में रहकर दूधनाथ ने पढ़ाई की है। उन्होंने बताया कि मुझे यह कभी कहने की जरुरत नहीं पड़ी कि तुम मन लगाकर पढ़ाई करो, हमेशा यही कहना पड़ता था कि अब पढ़ाई बंद करो, कल पढ़ना। उसने मेरा सपना पूरा कर दिया है। वहीं दूधनाथ ने बताया कि काफी कठिन था क्योंकि आर्थिक समस्या भी है, लेकिन मेहनत और माता पिता एवं भगवान के आशीर्वाद से सफलता मिली है।

Related News