नमस्कार दोस्तों, हम आपके लिए रोज शिक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी लेकर आते है। दोस्तों अगर आपने अभी तक हमारे चैनल को फॉलो नही किया है तो ऊपर पीले रंग के फॉलो बटन पर क्लिक कर हमें फॉलो कर लें और हमारे आर्टिकल को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

इंग्लैंड में स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी को 2019 की टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पहला स्थान मिला है। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ना दुनिया के हर छात्र का सपना होता है। हालाँकि फीस और कई अन्य कारणों से हर छात्र का इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना पूरा नहीं होता है। लेकिन क्या आप जानते है कि आप इस यूनिवर्सिटी में फ्री में भी पढ़ाई कर सकते है। अगर आप भी विदेश में पढ़ने की इच्छा रखते है और इस यूनिवर्सिटी को एक विकल्प के तौर पर देख रहे है तो हम आपको इसमें एडमिशन लेने की प्रक्रिया बताने जा रहे है।

बता दें कि इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया लगभग 1 साल पहले ही शुरू हो जाती है। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन देने से पहले छात्रों को एक टेस्ट देना होता है और इंटरव्यू प्रक्रिया से भी गुजरना होता है। बता दें कि इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको अंग्रेजी भाषा का अच्छा खासा ज्ञान होना चाहिए।

हर साल इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए 20 हजार से ज्यादा लोग आवेदन करते है। इस यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के कई कोर्स है जिसमें एडमिशन देने के लिए अलग अलग योग्यता मानदंड निर्धारित है। आपको नवंबर मध्य तक आवेदन पत्र जमा करना होता है और दिसम्बर मध्य में इंटरव्यू लिए जाते है। इस तरह से जनवरी के अंत तक इस ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

अपनी पढ़ाई की गुणवत्ता के लिए पूरी दुनिया में फेमस इस यूनिवर्सिटी की फीस कई अन्य बड़ी यूनिवर्सिटीज की तुलना में बहुत कम है। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने की फीस कोर्स पर आधारित होती है। जिन लोगों का इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं हो पाता है, वे लोग इंटरनेट के माध्यम से भी कई कोर्सेज की पढ़ाई फ्री में कर सकते है। आप टेक्स्ट या वीडियो के जरिये इस यूनिवर्सिटी से फ्री में पढ़ाई कर सकते है।

Related News