किस तारीख को रात और दिन बराबर होते हैं ?
प्रश्न : किस तारीख को रात और दिन बराबर होते हैं ?
उत्तर : 20 मार्च व 22 सितंबर
प्रश्न : भारत के किन दो राज्यों में थोरियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है ?
उत्तर : केरल व राजस्थान
प्रश्न : इमली में कौनसा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर : टार्टरिक अम्ल (Tartric acid)
प्रश्न : हाल ही में भारतीय वायुसेना का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : राकेश कुमार सिंह भदौरिया
प्रश्न : सरहिंद नहर किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर : सतलुज