NEET-UG result: आज जारी होगा NEET-UG का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट नीट-यूजी 2021 का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. 2 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के परिणाम को रोकना। परिणाम आज 28 अक्टूबर को जारी किया जा सकता है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश में कहा गया था कि दो छात्रों वैष्णवी भोपाली और अभिषेक शिवाजी के लिए नीट की परीक्षा नए सिरे से कराई जाए। दोनों उम्मीदवारों ने आरोप लगाया था कि उन्हें गलत क्रमांक के साथ प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी गईं। कोर्ट के आदेश के मुताबिक दोनों उम्मीदवारों के नतीजे परीक्षा के बाद जारी किए जाने थे. सुप्रीम कोर्ट ने अब फैसले पर रोक लगा दी है और परिणाम जारी करने के लिए तैयार है।
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इन टिप्स को फॉलो कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे:-
चरण 1: आधिकारिक पोर्टल neet.nta.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर दिखाई देने वाले परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4: स्कोर कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 5: रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।