भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने बोर्ड परीक्षाओं (MP Board Exam 2022) की समय सारिणी जारी कर दी है. आप सभी को बता दें कि बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. इस समय सारिणी के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षा (एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022) 18 फरवरी से होगी और अगले महीने तक चलेगी. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं (एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2022) 17 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी।

आप सभी को बता दें कि इससे पहले पिछले रविवार को मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने एक बड़ा ऐलान किया था. घोषणा में कहा गया है कि 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (एमपी बोर्ड परीक्षा 2022) फरवरी माह में आयोजित की जाएंगी। इन सबके बाद अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। वहीं, बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के सिलेबस को भी कम कर दिया है। आप सभी को बता दें कि बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की गई है.



मिली जानकारी के तहत बोर्ड ने अब परीक्षा का खाका अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. मध्य प्रदेश में 62 साल के इतिहास में पहली बार इतनी तेजी से बोर्ड परीक्षाएं हो रही हैं। आप सभी को बता दें कि पहले बोर्ड की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होती थीं. हालांकि, पिछले साल, कोरोना महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी। उसी कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले परीक्षा कराने का फैसला किया गया है. आपको यह भी बता दें कि फरवरी में ठंड को देखते हुए परीक्षा के समय में भी बदलाव किया गया है.

Related News