SSC की परीक्षा के सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल, भाग-13
प्रश्न 1: चारमीनार कहाँ स्थित है ?
उत्तर: हैदराबाद
प्रश्न 2: भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है ?
उत्तर: हीराकुंड बांध
प्रश्न 3: किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
उत्तर: विटामिन बी-12
प्रश्न 4: UNESCO द्वारा कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है ?
उत्तर: विज्ञान के क्षेत्र में
प्रश्न 5: संसार का विशालतम स्तनधारी कौनसा है ?
उत्तर: व्हेल मछली
प्रश्न 6: दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है ?
उत्तर: मैडम मैरी क्यूरी
प्रश्न 7: भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?
उत्तर: क्लेमेंट एटली
प्रश्न 8: अमरकंटक किस नदी का उद्गम स्थल है ?
उत्तर: नर्मदा