1.सवाल : किस स्तनधारी के दूध में जल की मात्रा सबसे कम होती है?
जवाब : मादा हाथी

2.सवाल : दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन-सा है?
जवाब : हमिंग बर्ड

3.सवाल : किस जीव में रक्त नहीं होता है, किंतु वह श्वसन करता है?
जवाब : हाइड्रा

4.सवाल : भारत का पहला राजा कौन था ?
जवाब: चन्द्र गुप्त मौर्य

5.भारत का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा इंसान कौन हैं ? जिसके पास सबसे ज्यादा डिग्रियां हैं
जवाब : डॉ श्रीकांत जिचकर है यह कांग्रेस पार्टी के महान नेता है। डॉ श्रीकांत जिचकर भारत के सबसे ज्यादा डिग्री रखने वाले व्यक्ति हैं।

Related News