केरियर डेस्क। दोस्तों जब भी हम अपने मोबाइल या फिर किसी अन्य डिवाइस से फोटो खींचते हैं तो वह अक्सर हमारी डिवाइस में JPEG और PNG फॉरमैट में सेव होती है।दोस्तों हम आपको बता दें कि कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में भी फोटो लगाते समय उसे JPEG और PNG फॉरमैट में ही अपलोड किया जाता है। दोस्तों JPEG और PNG एक संक्षिप्त नाम होता है जिसकी अपनी फुल फॉर्म भी होती है, हालांकि अधिकतर लोगों को इन दोनों की फुल फॉर्म के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि JPEG की फुल फॉर्म Joint photographic experts group और PNG की फुल फॉर्म Portable network graphics होती है।

Related News