IAS बनने के लिए जाने ऐसे सवालो के जबाब, कौन सा पौधा फल नहीं देता है, परंतु बीज पैदा करता है?
1.प्रश्न : भारत का सबसे साफ सुथरा शहर कौन सा है ?
उत्तर : इंदौर (मध्य प्रदेश)
2.प्रश्न- कौन सा पौधा फल नहीं देता है, परंतु बीज पैदा करता है?
उत्तर- साइकैस
3.प्रश्न : वह कौन सा जीव है जिसका सिर कट जाने पर भी 9 दिनों तक जीवित रहता है ?
उत्तर : कॉकरोच।
4. भारत में सबसे ज्यादा हीरा कहां पाया जाता है?
उतर- मध्य प्रदेश हीरा उत्खनन की दृष्टि से भारत का सबसे प्रमुख राज्य है।
5. भारतीय सिविल सेवा में शामिल होने के लिए सबसे पहले भारतीय कौन था?
उतर- सत्येंद्रनाथ टैगोर
6 प्रश्न : कौन सा पदार्थ पानी मे जलता है ? 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते
उत्तर : सोडियम।