जूनियर इंजीनियर के 6379 पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन
अगर आपने सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। बता दें कि बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने जूनियर इंजीनियर के 6379 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यह खबर जरूर पढ़ें।
विभाग का नाम- बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन
पद का नाम- जूनियर इंजीनियर
पदों का विवरण: 1— योजना और विकास विभाग, सिविल— 1298 पद
2— ग्रामीण कार्य विभाग, सिविल— 768 पद
3— नगर विकास और आवास विभाग, सिविल— 49 पद
4— लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, सिविल— 457 और मैकेनिकल—34 पद
5— जल संसाधन विभाग, सिविल— 2123 और मैकेनिकल- 237 और इलेक्ट्रिकल— 26 पद
6— लघु जल संसाधन विभाग, सिविल—347 और मैकेनिकल— 146 पद
7— भवन निर्माण विभाग, मैकेनिकल-15 और इलेक्ट्रिकल—106, सिविल—310 पद
8— सड़क निर्माण विभाग, सिविल— 463 पद
पदों की संख्या- बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 6379 पदों पर भर्ती निकली है।
आवेदन की अंतिम तारीख- बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.btsc.bih.nic.in या pariksha.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता- बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन में जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है।
आयु सीमा- आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 200 रुपए
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 50 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है।
जानिए कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in अथवा btsc.bih.nic.in पर सर्च करें। इसके बाद apply for JE recruitment लिंक पर क्लिक करें। Apply online पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, इसके बाद आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां भरें। इसके बाद पेज सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।