10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (National Physical Laboratory) ने तकनीशियन (I ) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन करना होगा। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 3 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस वेकेंसी के बारे में विस्तार से -

* आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता :

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए।

* आवेदन करने के लिए आयु सीमा :

आवेदक की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 3 जुलाई 2022 से की जाएगी। अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

* इस तरह करें आवेदन :

* सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nplindia.org पर जाएं।

* होम पेज पर दिए गए Careers सेक्शन में जाएं।

* यहां संबंधित पद के सामने क्लिक करें।

* आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

* अब दिए गए पते पर भेज दें।

* इस तरह होगी चयन प्रक्रिया :

इन पदों पर आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट का होगा और कुल 150 प्रश्न पूछें जाएंगे।

Related News