Job News: इतनी होगी सैलरी, 12वीं पास के लिए इलाहाबाद HC में निकली कई पदों पर भर्ती !
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बताया जाता है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में बंपर वैकेंसी निकाली है. दरअसल, हाईकोर्ट ने हाल ही में स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, पेड अप्रेंटिस, ड्राइवर और ग्रुप डी कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3932 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 13 नवंबर 2022 तक का समय दिया गया है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से -
* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :
1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और इसी के साथ उम्मीदवार के पास ट्रिपल सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
2. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट और ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12 वीं पास होना जरूरी है और उम्मीदवार के पास ट्रिपल सी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
3. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ड्राइवर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ड्राइविंग टेस्ट पास होना जरूरी है और उम्मीदवार के पास चार पहिया वाला वाहन चलाने के लिए 3 साल का ड्राइविंग परमिट होना जरूरी है।
* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए
* इस तरह करें आवेदन :
1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.allahabadhighcourt.in पर जाइए।
2. इसके बाद होमपेज पर आपको Recruitment Examinations 2022 High Court of Judicature Allahabad पर क्लिक करना होगा।
3. आप जिस पद के लिए अप्लाई करना है, उसके एप्लिकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करिए।
4. अगर आप नए यूजर हैं, तो New Registration पर क्लिक करिए. अगर पुराने यूजर हैं तो Signup कीजिए।
5. अब आप एप्लिकेशन फॉर्म को भरिए. पर्सनल और एजुकेशनल जानकारियों को भरते हुए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर लीजिए।
6. अब आप एप्लिकेशन फीस को भरिए।
7. अब आए भरी गई जानकारियों को फिल करन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म को सेव कर दीजिए।
8. अन्त में भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए इसकी एक कॉपी का प्रिंट निकाल लीजिए।
* चयनित उम्मीदवारों को इतना मिलेगा वेतन :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन सभी पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 5200 से लेकर 20200 रुपये तक दिए जाएंगे।