इंटरनेट डेस्क. हरियाणा में सरकारी टीचर के पद पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से TGT टीचर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 7471 पदो पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट- hssc.gov.in पर जाना होगा। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से -

* इन पदों पर होनी है भर्ती :

1. हरियाणा में TGT टीचर के - 7471 पद

* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसमें कुछ विषयों के लिए HTET या STET पास ही आवेदन कर सकते है।

* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से अधिक और 42 साल से कम होनी चाहिए. इसमें उम्र की गणना 26 अक्टूबर 2022 के आधार पर की जाएगी।

* इन तिथियों का रखें खास ध्यान :

1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 05 अक्टूबर 2022

2. आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 अक्टूबर 2022

* इस तरह से करें आवेदन :

1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- hssc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद Apply for the post of TGT (ROH & Mewat Cadre) के लिंक पर जाना होगा।

4. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. इसके बाद अगले पेज पर मांगी गई सभी आवश्यक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।

6. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। और आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले ले।

* आवेदको के लिए आवेदन शुल्क :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए फीस के तौर पर 150 रुपये जमा करने होंगे।

* चयनित अभ्यर्थियों को इतना मिलेगा वेतन :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाएगी. इसमें बेसिक पे 34,800 रुपये है, वहीं ग्रेड पे 4,600 रुपये तय की गई है।

Related News