इंटरनेट डेस्क. बिहार सरकार के अंतर्गत आने वाले विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका सामने आया है. बिहार डीएसटी की ओर से ऑफिस अटेंडेंट के पद पर बंपर वैकेंसी जारी हुई है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 238 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार Bihar DST की ऑफिशियल वेबसाइट dst.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आइए इस लेख के माध्यम से जानता है इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से -

* इन पदों पर होनी है भर्ती :

1. ऑफिस अटेंडेंस के - 238 पद

* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास सर्टीफिकेट होनी चाहिए।

* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम 18 वर्ष व पुरुषों की अधिकतम आयु 30 वर्ष और महिलाओं की अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित किया गया है. नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट दिया जा सकता है।

* इन तिथियों का रखें खास ध्यान :

1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 23 सितंबर 2022

2. आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2022

* इस तरह करें आवेदन :

1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dst.bihar.gov.in पर जाएं।

2. इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर जाएं।

3. इसके बाद Application for the post of Karyalya Parichari के लिंक पर क्लिक करें।

4. अब Apply online के ऑप्शन पर जाएं।

5. इसके बाद New Registration के लिंक पर जाना होगा।

6. अब आप मांगी गई सभी आवश्यक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।

7. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

8. अंत में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट ले लें।

* इस तरह होगी चयन प्रक्रिया :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर अधिक योग्यता वाले उम्मीदवारों के भी 10वीं के अंक ही मान्य होंगे. इसके बाद एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और पदों के तीन गुना उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

Related News