उत्तारखंड में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका सामने आया है. उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जेल वार्डन के पद पर बंपर भर्ती निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 238 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य व इच्छुक उम्मीदवार UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट- psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस वैकेंसी की बारे में विस्तार से -


* इन पदों पर होनी हैं भर्ती :

1. पुरुष जेल वार्डन के - 214 पद
2. महिलाओं के लिए - 24 पद


* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जेल वार्डन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा हिंदी भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।


* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से ज्यादा और 35 साल से कम होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों के उम्र की गणना 1 जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी. आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।


* इन तिथियों का रखें खास ध्यान :

1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 15 नवंबर 2022
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि : 05 दिसंबर 2022


* इस तरह करें आवेदन :

1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- psc.uk.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर RECRUITMENT के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद Apply Now- Jail Warders Exam 2022 के लिंक पर जाएं।
4. इसके बाद अगले पेज पर उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
5. रजिस्ट्रेशन नंबर मोबाइन नंबर या ईमेल पर आएगा।
6. अब आप रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
7. अन्त में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पूरा बाद प्रिंट जरूर ले लें।


* चयनित उम्मीदवारों को इतना मिलेगा वेतन :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 3 के तहत सैलरी मिलेगी. इसमें उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक की सैलरी होगी. इसके अलावा अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।

Related News