इंटरनेट डेस्क. हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (HPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी HPPSC Medical Officer Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 24 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

* इन पदों पर होनी है भर्ती :

1. आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के - 100 पद

* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आयुर्वेद में डिग्री होनी चाहिए। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

* यहां करें आवेदन :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर 24 सितंबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

* आवेदक के लिए आवेदन शुल्क :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करने वाले सामान्य और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए देना होगा।

* इस तरह होगी चयन प्रक्रिया :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रिलिमनरी परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Related News