शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मोका है. पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से प्राइमरी टीचर के 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन शुरू हुई है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों को WBBPE के ऑफिशियल वेबसाइट- wbbpeonline.com या wbbpe.org पर जाकर आवेदन करना होगा। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस वेकेंसी के बारे में विस्तार से -


* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों को स्पेशल एजुकेशन में डीएलएड या डीएड या बीएड डिग्री रखने के साथ ही टीईटी भी पास होना चाहिए।


* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 40 साल से कम होनी चाहिए।


* इन तिथियों का रखें खास ध्यान :

1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 21 अक्टूबर, 2022
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 नवंबर 2022


* इस तरह करें आवेदन :

1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- wbbpeonline.com पर जाएं।
2. इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर दिए Current Vacancies ऑप्शन पर जाएं।
3. इसमें PRIMARY TEACHER RECRUITMENT – 2022 के लिंक पर जाना होगा।
4. अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
5. इसके बाद मांगी गई सभी आवश्यक डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।
6. अब आप रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
7. अन्त में आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।


* आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 150 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, ओबीसी के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये रखी गई है. इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 50 रुपये हैं।

Related News