सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) में जॉब करने का मौका है. ITBP कांस्टेबल और ट्रेड्समैन के पदों पर लोगों की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 287 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य व इच्छुक उम्मीदवार को ITBP की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से -


* इन पदों पर होनी है भर्ती :

1. कांस्टेबल (धोबी): 89 पद
2. कांस्टेबल (नाई): 55 पद
3. कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी): 78 पद
4. कांस्टेबल (मोची): 31 पद
5. कांस्टेबल (टेलर): 18 पद
6. कांस्टेबल (गार्डनर): 16 पद


* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है।


* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कांस्टेबल (टेलर, गार्डनर और मोची) जैसे पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी, धोबी और नाई) जैसे पद पर वे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच हो।


* इन तिथियों का रखें खास ध्यान :

1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 23 नवंबर 2022
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 दिसंबर 2022

* इस तरह करें आवेदन :

1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
2. इसके बाद आपको होमपेज पर आपको संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को फिल करना होगा।
4. मांगे गए सभी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
5. अब उम्मीदवारों को फिर एप्लिकेशन फीस भरनी होगी।
6. आखिर में एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सेव जरूर कर ले ।


* आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क :

इस भर्ती बरिया के माध्यम से उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये है। एससी, एसटी, महिला और एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस से छूट दी गई है।


* इस तरह होगी चयन प्रक्रिया :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, एक रिटन एग्जाम, एक ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिए किया।

Related News