Job News: इस तरह करें आवेदन, पटना हाईकोर्ट में ट्रांसलेटर के कई पदों पर निकली बंपर भर्ती !
ट्रांसलेटर के पद पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका सामने आया है. पटना हाईकोर्ट की ओर से ट्रांसलेटर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इस नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 39 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य इच्छुक उम्मीदवार को पटना हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से -
* किस वर्ग के लिए कितने पद :
1. जनरल कैटेगरी के लिए : 16 पद
2. EBC के : 07 पद
3. बीसी के : 05 पद
4. एससी कैटेगरी के लिए : 06 पद
5. एसटी कैटेगरी के लिए : 01 पद
* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स की डिग्री होनी चाहिए।
* इन तिथियों का रखें खास ध्यान :
1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 21 अक्टूबर 2022
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11 नवंबर 2022
* इस तरह करें आवेदन :
1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां होमपेज पर Recruitments वाले लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपको यहां आपको Patna High Court Translator Recruitment 2022 का लिंक मिलेगा।
4. अब आप Application Form के लिंक पर क्लिक करें।
5. अब यहां Apply Online पर क्लिक करें।
6. इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन फॉर्म मांगी गई डिटेल्स के साथ भरें।
7. अब उम्मीदवार अपनी फीस भरें।
8. अन्त में फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
* आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 1000 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे।
* चयनित उम्मीदवारों को इतना मिलेगा वेतन :
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 7 के तहत 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये की सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा कई भत्तों का लाभ भी मिलेगा।