Job News: जल्द करें आवेदन, BSF हेड कॉन्स्टेबल के 1312 पर निकली है भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक !
इंटरनेट डेस्क. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में गवर्नमेंट जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. देश के होनहार महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए BSF में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1312 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस वेकेंसी के बारे में विस्तार से -
* इन पदों पर होनी है भर्ती :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कुल 1312 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 साल का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स या डेटा एंट्री ऑपरेटर में होना चाहिए।
* इन तिथियों का रखें खास ध्यान :
1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 20 अगस्त 2022
2. आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि : 19 सितंबर 2022
* इस तरह करें आवेदन :
1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर Announcement के लिंक पर क्लिक करें.l।
3. इसके बाद BSF Head Constable Radio Operator & Radio Mechanic Online Form 2022 के लिंक पर जाएं।
4. इसके बाद अब Apply Now के ऑप्शन पर जाएं।
5. अब इसमें सबसे पहले मोबाइल नंबर और ईमेल से रजिस्ट्रेशन कर लें।
6. अब रजिस्ट्रेशन के बाद अप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
7. और अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर ले लें।
* आवेदको के लिए आवेदन शुल्क :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी कैटेगरी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपये हैं. वहीं SC-ST, महिला और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस देने की जरूरत नहीं है।
* इस तरह होगी चयन प्रक्रिया :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सबसे पहले आवेदकों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. इसमें सेलेक्ट होने वालों को मेडिकल टेस्ट के लिए जाना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा।
* चयनित अभ्यर्थियों को इतना मिलेगा वेतन :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 4 पे स्केल के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।