सभी स्टूडेंट्स चाहते हैं कि उनके कॉलेज का खाना शानदार और ऐसा हो कि उसका टेस्ट जिंदगी भर याद रहे। कॉलजे जाने के बाद स्‍टूडेंट्स क्‍लास से ज्‍यादा कैंटीन में नज़र आते हैं। ये मस्ती के एक अड्डे के समान होता है और स्टूडेंट्स अपनी लाइफ के सबसे हसीन लम्हे अपने दोस्तों के साथ यहीं बिताते हैं। कॉलेज कैंटीन में दोस्‍तों के साथ गप्‍पे मारते हुए समोसे, चाट, वड़े और कचौड़ी जैसी कई स्‍वादिष्‍ट चीज़ों का मज़ा लेते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कॉलेजों के नाम बताने जा रहे हैं जिनकी कैंटीन का खाना काफी फेमस है। आइये जानते हैं इन कॉलेजों के बारे में।

मीठीबाई कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट

मुंबई के इस कॉलेज की कैंटीन का डोसा और वड़ा पाव खाते ही आपको मजा आ जाएगा। यहाँ की कैंटीन की डिशेस चखने के बाद आपका मन बार बार यहाँ आने का करेगा। यहाँ के स्टूडेंट भी कैंटीन में काफी नजर आते हैं।

हंसराज कॉलेज
दिल्‍ली के मशहूर हंसराज कॉलेज की कैंटीन के कई डिशेस भी काफी फेमस है और स्टूडेंट्स इन्हे बेहद पसंद भी करते हैं। इस कॉलेज की कैंटीन के समोसे और स्प्रिंग रोल सबसे ज्‍यादा फेमस हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यहाँ से शाहरुख़ खान ने ग्रेजुएशन पूरी की थी।

हिंदू कॉलेज
दिल्‍ली के हिंदू कॉलेज की कैंटीन के शाही पनीर, राजमा चावल और ब्रेड ऑमलेट सबसे ज्‍यादा मशहूर हैं।

क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी
बैंगलोर के होसर रोड़ पर स्थित क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी की कैंटीन का खाना खाने के बाद आपका फिर से यहाँ का खाना खाने का मन करेगा। यहां की कैंटीन के डोनट, केक, समोसे, चाय और एग पफ्स सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स द्वारा पसंद किए जाते हैं।

जाधवपुर यूनिवर्सिटी
कोलकाता शहर की जाधवपुर यूनिवर्सिटी की कैंटीन का खाना देश की बेस्ट कॉलेज कैंटीन में आता है। इस यूनिवर्सिटी की कैंटीन के चिकन करी, चिकन पकौड़े, दालपुरी, रोटी, घूघनी,आलू दम, नूडल्‍स और बर्गर बहुत पसंद किए जाते हैं।

Related News