कोरोना खर के बीच नौकरी का सुनहरा मौका, इंडियन आर्मी ने अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, कैंडिडेट इस वैकेंसी में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल और दूसर पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो आपको 10 जून 2020 से पहले एक तय फॉर्मेट के मुताबिक अप्लाई कर सकते हैं।


इन पदों के लिए कैंडिडेट एक तय फॉर्मेट में 10 जून 2020 से पहले अप्लाई कर लें, एडमिट कार्ड www.joinindianarmy.nic.in पर जारी होंगे. यहां ध्यान रहे कि इंडियन आर्मी की रैली में एंट्री वेबसाइट से डाउनलोड किए एडमिट कार्ड के रहने पर ही होगी. रैली के दिन गेट सुबह 5 बजे खुलेगा और सुबह 7 बजे बंद हो जाएगा।

कैंडिडेट को 1.6 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेना होगा. इसके अलावा पुलअप्स भी करने होंगे. साथ ही मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा भी देनी होगी,बता दें, इस वैकेंसी में 17 से 23 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।

Related News