किस देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल सिर्फ एक साल का होता है? जानें सही जवाब
सवाल- किस देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल सिर्फ एक साल का होता है?
जवाब- स्विट्जरलैंड दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां राष्ट्रपति का कार्यकाल एक साल से ज्यादा नहीं होता है. साथ ही उसे दुबारा चुनाव लड़ने की अनुमति भी नहीं दी जाती है.
सवाल- किस देश को “मोतियों का द्वीप” कहा जाता है?
जवाब- बहरीन देश को मोतिओं का द्वीप कहते हैं.
सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जो जीभ से नहीं अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब- तितली.
सवाल- वह कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता?
जवाब- चींटी एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जगती ही है.
सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब- हिप्पो.
सवाल- व्यास सम्मान का संबंध किस क्षेत्र से है?
जवाब- साहित्य क्षेत्र.
सवाल- दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?
जवाब- शम्स-उद-दिनइल्तुतमिश