IAS Mains Exam में रह गए हैं मात्र 8 दिन, पहली बार में सफल होने के लिए करें ऐसे तैयारी
दोस्तों 3 जून 2018 को UPSC सिविल सर्विसेज (prelims) 2017 की परीक्षा होने के बाद अब IAS 2018 Main परीक्षा की दिनांक नजदीक आ गई है। IAS Main परीक्षा में मात्र 8 दिन रह गए है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनको पढ़कर आप IAS एग्जाम अच्छे से दे सकते है -
- अब आप रीविजन शुरू कर दे, ऐसा करने से कुछ पेपर का रह जाता है तो वो याद आ जाता है।
- अपना बेसिक अच्छे से क्लीयर रखें। परीक्षा में कई ऐसे सवाल पूछे जाएंगे जो करेंट अफेयर्स, भारतीय इतिहास, भूगोल, भारतीय राजनीति, इकोलॉजी, बायोडायवर्सिटी और पर्यावरण आदि से जुड़े हो सकते हैं।
- UPSC के सिलेबस को न सिर्फ देखना बल्कि उसे जज्ब कर लेना। पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स का अभ्यास करना और उनके हिसाब से अपनी आगे की तैयारी करना भी जरूरी है।
- परीक्षा से ठीक पहले किसी नये विषय को पढ़ना शुरू न करें।
- परीक्षा में आपका परफॉर्मेंस इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपकी मानसिक सेहत कैसी है और मानसिक सेहत ठीक रखने के लिए सोना सबसे ज्यादा जरूरी है। इसलिए नींद पूरी ले और फालतू की बातों पर ध्यान ना दे।
- सबसे आखिर में मगर सबसे अहम बात यह है कि आत्मविश्वास को कम न होने दे। परीक्षा में कामयाबी के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। इसलिए परीक्षा में घबराए नहीं।