YouTube पर चैनल बनाने का सोच रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें
आजकल ऑनलाइन कमाई करने का दौर चल रहा है और इस रेस में यूट्यूब सबसे आगे चल रहा है। ऑनलाइन कमाना हर किसी युवा को सबसे आसान तरीका लगता है। ऑनलाइन पैसे कमाने के एवज में लोग अपनी स्किल को भी आसानी से दिखा पाते हैं। आपने सुना होगा कि कुछ लोग यूट्यूब पर चैनल बनाकर लाखों रूपए की कमाई हर महीने कर रहे हैं तो ऐसे में आपके मन में भी ऐसा ही चैनल बनाने का ख्याल तो आया ही होगा।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि यूट्यूब पर आप कैसे चैनल बना सकते हैं और कैसे इसके जरिए पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे बना सकते हैं आप अपना यूट्यूब चैनल-
अगर आप यूट्यूब चैनल बनाने का सोच रहे हैं तो सीधे तौर पर यूट्यूब पर जाकर आसान स्टेप्स में अपना चैनल बना सकते हैं। अगर आपका फेसबुक या कोई और सोशल मीडिया लिंक है तो उसको भी इससे जोड़ सकते हैं।
सबसे पहले रिसर्च करें-
अगर आप चैनल बनाने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले पूरी रिसर्च करें। आप किस टॉपिक पर अपनी बात रखना चाहते हैं या लोग क्या देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
वीडियो पर ज्यादा व्यूज कैसे ला सकते हैं?
यूट्यूब पर कोई भी वीडियो लगाने से पहले चैक कर लें कि वो पूरी तरह से ऑरिजनल है।
वीडियो की क्वालिटी और साउंड हमेशा अच्छा होना चाहिए।
वीडियो में सरल शब्दों में अपनी बात रखें।
यूट्यूब के सभी नियमों का पालन करें।