अगर आप भी पहली बार देने जा रहे है इंटरव्यू, तो जरूर इन दो बातों का रखें खास ध्यान
इंटरनेट डेस्क: अगर आप भी जॉब की तलाश में है या किसी कम्पनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आपने इसकी पूरी तैयारी भी कर ही ली होगी। वैसे भी आज के इस बढ़ते प्रतिस्पर्धी युग में हर किसी का सपना बेहतर नौकरी की तलाश का होता है ऐसे में इंटरव्यू पर जाने से पहले आपने सोच लिया होगा कि पूछे गए सवालों का आपको क्या जवाब देना है। पर क्या आप जानते है जॉब इंटरव्यू की तैयारी सिर्फ इतने में पूरी नहीं होती। इंटरव्यू की ऐसी कई बारीकियां होती हैं जिनका ध्यान खास तरीके से रखना बेहद जरूरी होता है जी हां हमारे चलने या कपड़े पहनने से लेकर हमारे हाथ मिलाने के अंदाज या मेकअप करने जैसी कई ऐसी बारीकियां होती है जो इंटरव्यू के दौरान असर डालती हैं ऐसे में अगर कोई फ्रेशर हो और वह पहली बार नौकरी की तलाश में निकले तब उसके लिए यह काम और भी ज्याद मुश्किल भरा होता है ऐसे में अगर आप भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है तो आज हम आपकों कुछ खास बाते बताएंगे जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है इंटरव्यू के दौरान हर छोटी बड़ी बातों का खास ध्यान रखें
अगर आप मेल है तो आप अपने कपड़ों को लेकर भी ध्यान रखें मेल केंडिडेट इंटरव्यू के दौरान ट्राउजर और सिंपल शर्ट कैरी करें जबकि महिला उम्मीदवार के लिए इंटरव्यू में कॉटन की कुर्ती बेस्ट ऑप्शन होता है यहीं नहंी आप इस दौरान फुटवेयर का भी विशेष ध्यान रखें ऐसे में आप चप्पल.सैंडल की जगह जूते का उपयोग करे जो आपके लिए सही होगा
इंटरव्यू के दौरान आपका चेहरा साफ सूथरा होना चाहिए अगर आप बियर्ड लुक रखना बेेहद पसंद करते है तो आप उन्हें ट्रिम करा ले आवश्यक न हो तो आप उन्हें क्लीन शेव भी करा सकते हैं जो आपके लिए सही होगा इसी तरह महिला उम्मीदवार कभी भी खुले बालों में इंटरव्यू न दें क्योंकि ऐसा करना आपके लिए सही नहीं होगा इस दौरान गहरे रंग के कपड़े पहनने से भी बचे उनके समक्ष बैठने का तरीका भी जाने उनके समक्ष बिलकुल सीधे होकर बैठे जिससे आप उन्हे और सामने वाले आपकों अच्छे से देख सके इसके साथ ही स्वयं के चेहरे पर आत्मविश्वास को झलकने की कोशिश करें किसी भी प्रश्र का नेगेटिव उत्तर देने से बचे