केरियर डेस्क। कई बार भारत के इतिहास में ऐसा हो चुका है कि अलग-अलग प्रधानमंत्रियों के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरकार गिरा दी गई और नई सरकार बन गई। दोस्तों भारतीय कई ऐसे प्रधानमंत्री है जिनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुए थे। प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ पारित अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। आईएएस इंटरव्यू में यह पूछा जा चुका है कि अविश्वास प्रस्ताव के कारण सर्वप्रथम किस प्रधानमंत्री को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा था, हालांकि कई प्रतियोगी इसका सही जवाब नहीं जानते थे। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि मोरारजी देसाई ऐसे पहले प्रधानमंत्री थे, जिनको अविश्वास प्रस्ताव के कारण सर्वप्रथम प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा था।

Related News