IAS Interview: कुबड़पट्टी क्या है, नहीं जानते कई लोग
केरियर डेस्क। दोस्तों बड़े-बड़े प्रशासनिक परीक्षाओं और इंटरव्यूज में कई बार ऐसे अनोखे और रोचक तरह के सवाल पूछे जा चुके हैं जिनको सुनकर ही कई बार प्रतियोगी हैरत में पड़ जाता है। आईएएस इंटरव्यू में यह सवाल पूछा जा चुका है कि कुबड़पट्टी क्या है, हालांकि प्रतियोगी इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाया था। दरअसल दोस्तों कुबड़पट्टी राजस्थान के अजमेर और नागौर जिले के वह इलाके हैं जहां पर पानी में फ्लोराइड की मात्रा बहुत ज्यादा मात्रा पाई जाती है जिसके कारण यहां के रहने वाले लोगों की कमर पर कूबड़ हो जाती है।