IAS Interview Questions: कौनसे भारतीय नोट पर गाँधी जी की फोटो नही छपती है?
सिविल सेवा परीक्षा, एसएससी, बैंक परीक्षा आदि बेहद कठिन होती है और इस दौरान ऐसे कई सवाल पूछे जाते हैं जिनके सवालों से ही हमारा सर चकराने लगता है और आज हम आपके लिए ऐसे ही सवाल लेकर आए है।
सबसे पहले बता दें कि जनरल नॉलेज के लिए बहुत कम ही ऐसा होता है कि इसका कोई सीमित सिलेबस तैयार किया जाए। सरकारी नौकरी की परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं जिनके बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं होती है।
सवाल: फांसी की सजा सुबह 4:30 बजे ही क्यों दी जाती है?
जवाब: अपराधी को पूरा दिन इंतजार करने से उसके दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता है और जेल के अन्य कार्य सूर्य उदय होने के बाद शुरू हो जाते हैं इसलिए फांसी की सजा सुबह 4:30 बजे दी जाती है।
सवाल: मनुष्य के शरीर में सबसे ज्यादा मात्रा में पाए जाने वाला तत्व क्या है?
जवाब: ऑक्सीजन
सवाल: पासवर्ड (Password) को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: पासवर्ड (Password) को हिंदी ‘कूट शब्द’ कहते हैं.
सवाल: QR Code का फूल फॉर्म करा होता है?
जवाब: Quick Response Code
सवाल: कंप्यूटर को हिन्दी में क्या कहते है ?
जवाब: संगणक
सवाल: कौन सा भारतीय नोट है जिस पर गांधी जी की फोटो नहीं छपती थी?
जवाब: भारतीय 1 रुपए के कुछ नोट पर गांधी जी की फोटो नहीं होती थी.