IAS इंटरव्यू सवाल : वो कौन सा देश है जहाँ इनकम टैक्स नहीं लगता है ?
सवाल : कौन से देश में इनकम टैक्स नहीं लगता है ?
जवाब : सऊदी अरब, ओमान बरमीन, केमन आइलैंड्स
सवाल : अंतिम मुगल शासक कौन था ?
जवाब : अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर था
सवाल : डिमांड ड्राफ्ट को क्रास क्यों किया जाता है ?
जवाब :ताकि भुगतान बैंक के खाते के द्वारा ही किया जा सके ।
सवाल-ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती और उतरती है?
जवाब- नशा बिना सीढियों के चढ़ता है और उतरता है
सवाल : आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
जवाब :स्वामी दयानंद ने
सवाल : पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?
जवाब : पंजाबी भाषा की लिपि गुरुमुखी है
सवाल : वो कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता ?
जवाब: चींटी अगर एक बार सो जाए तो वो जगती ही नहीं.