1. संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है ?

उत्तर- 6 मास

2. ‘ऋतुसंहार’, ‘कुमारसंभव’, ‘रघुवंशम’ किसकी रचनाएँ हैं ?

उत्तर- कालिदास

3. अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ कहाँ हैं ?

उत्तर- औरंगाबाद (महाराष्ट्र)

4. महाबलीपुरम के रथ मंदिर किसने बनवाए थे ?

उत्तर- पल्लव राजा नरसिंहबर्मन नें

5. भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन हैं?

उत्तर- 19%

6. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ?

उत्तर- नैनीताल के पास (उत्तराखंड)

7. ‘बर्डी’, ‘ईगल’, ’बोगी’, ‘पार’, ‘टी’, ‘होल-इन-वन’, शब्द किस खेल से संबंधित हैं ?

उत्तर- गोल्फ

8. साम्भर झील जिससे नमक बनता है किस राज्य में है ?

उत्तर- राजस्थान

9. गुलाम वंश का कौनसा शासक चौगान (पोलो) खेलते समय घोड़े से गिरकर मृत्यु को प्राप्त हुआ ?

उत्तर- कुतुबुदीन ऐबक

10. भारत के प्रधानमंत्री को कितना वेतन मिलता है?

उत्तर- 1,50,000 यानि कि एक लाख पचास हजार रूपये

Related News