पुलिस एक जिम्मेदारी वाला पद है और हर साल कई युवा पुलिस इंस्पेक्टर बनने का सपना लेकर इसके लिए अप्लाई करते हैं। इस पद को पाने के लिए एग्जाम देने होते हैं और फिजिकल टेस्ट भी पास करने होते हैं। लेकिन कई युवाओं को इस बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है। आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं और बताने जा रहे हैं कि आप एक पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बन सकते हैं। योग्यता से लेकर परीक्षा और सेलेक्शन तक की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। आइए जानते हैं।

पुलिस में किसी को भर्ती कॉन्स्टेबल तो किसी को इंस्पेक्टर पद और किसी को आईपीएस(IPC) ऑफिसर पद पर मिलती है। ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने एग्जाम में कैसा परफॉर्म किया है।

पुलिस बनने के लिए शारीरिक योग्यता

पुलिस बनने के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग शारीरिक योग्यता होती है। आइये जानते हैं इस बारे में।

सामान्य वर्ग के लिए शारीरिक योग्यता

छाती

पुलिस में भर्ती होने के लिए पुरुषों की छाती बिना फुलाए कम से कम 83cm होनी चाहिए और फैलाने के बाद 87cm तक होना चाहिए।

लंबाई

पुरुषों का कद कम से कम 165cm होना चाहिए।
फीमेल कैंडिडेट्स की हाइट150cm तक होनी चाहिए।

दौड़

पुरुष वर्ग को 5km दौड़ में भी हिस्सा लेना होता है जिसे 25 मिनट में पूरा करना होता है।
महिलाओ को 2.5km की दोड़ पूरी करनी होगी 15मिनट के अन्दर
आरक्षित श्रेणी के लिए शारीरिक योग्यता :

छाती

आरक्षित श्रेणी के पुरुषों की छाती बिना फुलाए 81cm होनी चाहिए और फुलाने के बाद 85cm तक होनी चाहिए।

हाइट

हाइट कम से कम 160cm होना चाहिए।
महिलाओ की लंबाई 145cm होनी चाहिए

शैक्षणिक योग्यता

कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है।
कैंडिडेट की उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
उसे भारत का नागरिक होना चाहिए
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए कैसे अप्लाई करें

1.बारहवीं की परीक्षा पास करे

पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले 12वीं पास करनी होगी। पुलिस पद पर नौकरी पाने के लिए 12वीं कक्षा किसी भी सब्जेक्ट्स से पास करना जरूरी है।

ध्यान दे : अगर आप कांस्टेबल (Constable) हवलदार बनना चाहते है तो आप 12वी की परीक्षा देने के बाद बिना ग्रेजुएशन करे आप इस फील्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

2. अपनी ग्रेजुएशन पूरी करे

पुलिस में बड़े पोस्ट जैसे कि दरोगा इंस्पेक्टर, आईपीएस ऑफिसर आदि पदों के लिए आपको ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी।

3.एंट्रेंस एग्जाम दे

ग्रेजुएशन पूरी कर लेने के बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। भारत में यूपीएससी (UPSC) एग्जाम देने के बाद आप बड़े पोस्ट जैसे कि आईपीएस (IPS) , आईएस (IAS) ऑफिसर बन सकते है। आप SPL (State police service) एग्जाम भी दे सकते है जो हर स्टेट में कंडक्ट किया जाता है। एसएससी(SSC) एग्जाम देकर भी पुलिस में नियुक्ति पाई जा सकती है।

एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर ही कैंडिडेट को फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

4. फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू क्लियर करे

फिजिकल टेस्ट में कई सारे एक्सरसाइज, दौड़, ट्रेनिंग आदि होती है इसके बाद ही पुलिस पद पर नियुक्ति मिलती है।

Related News