इग्नू में होने वाले डिप्लोमा कोर्स की पूरी लिस्ट यहां है
इंटरनेट डेस्क। इग्नू इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन के मामले में देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी मानी जाती है। इग्नू से आप डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स के अलावा नियमित कोर्स और कई ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं। आज हम आपको इग्नू से होने वाले डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताएंगे।
इग्नू से किए जाने वाले ये डिप्लोमा कोर्स नौकरी उन्मुख हैं। इन सिलेबस का मुख्य उद्देश्य छात्रों में उद्योग जगत के हिसाब से तैयार करना होता है। ऐसे डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपकी नौकरी की संभावना काफी बढ़ जाती है।
इग्नू में कराए जाने वाले डिप्लोमा कोर्स 2 तरह के होते हैं-
तकनीकी डिप्लोमा कोर्स
गैर तकनीकी डिप्लोमा कोर्स
तकनीकी डिप्लोमा कोर्स-
तकनीकी डिप्लोमा कोर्स इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी जैसे तकनीकी विषयों से संबंधित हैं। वहीं गैर तकनीकी डिप्लोमा कोर्स नर्सिंग, सॉफ्ट-स्किल, संचार स्किल, व्यक्तित्व विकास, लेखन इत्यादि जैसे विषयों से संबंधित हैं।
कोर्स का नाम और योग्यता-
एक्वाकल्चर में डिप्लोमा- 10 + 2 विज्ञान
पंचायत स्तर प्रशासन और विकास में डिप्लोमा- 12वीं
डेयरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा- 12वीं
प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) में डिप्लोमा- 12वीं
महिला सशक्तिकरण और विकास में डिप्लोमा- 12वीं और काम अनुभव
अंग्रेजी में क्रिएटिव राइटिंग में डिप्लोमा- 12वीं और उम्र 20 साल
पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा में डिप्लोमा- 12वीं
मछली उत्पाद प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा- 12वीं
क्रिटिकल केयर नर्सिंग डिप्लोमा- 12वीं
एचआईवी और परिवार शिक्षा में डिप्लोमा- 12वीं
नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन प्रोफेशनल नर्स में डिप्लोमा - 12वीं
पैरागेल प्रैक्टिस में डिप्लोमा- 12वीं
पर्यटन में डिप्लोमा- 12वीं