आज के छात्रों के मन में केवल एक ही सवाल रहता है कि क्या बिना कोचिंग की मदद लिए भी IAS बन सकते हैं ? तो हाँ बिलकुल आप बन सकते हो। सबसे पहले तो मन से ये बात हटा दो कि कोचिंग संस्थान के बिना आप आईएएस की तयारी नहीं कर सकते। पहले तो कोई भी संस्थान आपको कुछ नहीं बनाता है बल्कि सिर्फ उनका काम आसान कर देता हैलेकिन आज हम आपको बताएँगे कि आप कैसे बिना कोचिंग की मदद लिए भी IAS बन सकते हैं।

आईएएस की तैयारी के लिए इन वेबसाइटों की ले मदद
www.viksspedia.in(विकासपीडिया डाॅट इन) –

www.vigyanprasar.gov.in( विज्ञानप्रसार) –
विज्ञान से संबंधित जानकारी के लिए यह मददगार है. हर प्रकार के रिसर्च की जानकारी भी मिल सकती है.

www.ptiews.com(पीटीआई)
सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए बेहतर. इसमें आपको अपडेट खबरें भी मिलेगी.

www.prsindi.org(पीआरएस)
सरकारी नीतियों, नए बिल व विधेयक तथा इनके पुराने अपडेट हासिल करने के लिए कारगर साइट है.

www.pib.in(पीआईबी)
सभी मंत्रालयों की सूचनाएं मिलती हैं.

www.mea.gov.in

और इसके अलावा आप प्रतिदिन अखबार जरूर पढ़े, जिससे आपको current बहुत सारी जानकारी मिलती रहेगी। वैसे सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए हर दिन न्यूज़ पेपर पढ़ना बहुत जरुरी है।

Related News