सरकारी नौकरी: 10वीं पास के लिए 10 हजार पदों पर वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 29 मई
अगर आप 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो चुके हैं तथा सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयासरत हैं,तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हैै। स्टाफ सर्विस कमिशन (SSC) ने 10000 हजार पदों पर भर्तियां निकाली है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यह खबर जरूर पढ़ें।
विभाग का नाम— स्टाफ सर्विस कमिशन (SSC)
पद का नाम— मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
पदों की संख्या— स्टाफ सर्विस कमिशन (SSC) ने 10000 हजार पदों पर भर्तियां निकाली है।
आवेदन प्रक्रिया— इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख— 22 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू है। आवेदक 29 मई, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।
क्या है योग्यता?
उपरोक्त पदों के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
उम्र सीमा— आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया— योग्य उम्मीदवारों का चयन दो प्रवेश परीक्षाओं के जरिए किया जाएगा।
पेपर प्रथम— वैकल्पिक
पेपर द्वितीय— लिखित
ध्यान रहे, परीक्षा 2 अगस्त से 6 सितंबर तक कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से आयोजित होने वाली है।
वेतनमान— 5200-20200 रुपए + ग्रेज पे 1800 रुपए
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख— 31 मई, 2019
चालान के जरिए पेमेंट की अंतिम तारीख— 1 जून, 2019
कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम (पेपर-1): 2 अगस्त से 6 सितंबर, 2019
टीयर - पेपर II एग्जाम की तारीख (लिखित): 17 नवंबर, 2019
अधिक जानकारी के लिए SSC MTS 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।