10वीं पास उम्मीदवारों के लिये सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन मौका हाथ से ना निकल जाए
नौकरी पाने का सुनहरा मौका अब आपके हाथ में है, क्योकि 10वीं पास उम्मीदवारों के लिये भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), भोपाल ने ट्रेड अपरेंटिस के 550 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उन्हें आवेदन का प्रिंटआउट बीएचईएल भोपाल में जाकर जमा करना होगा।
पदों की संख्या : 550
इलेक्ट्रिशियन, पद : 140
फिटर, पद : 140
मशीनिस्ट कंपोजिट, पद : 57वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 45
टर्नर, पद : 35
कम्प्यूटर (कोपा/पासा), पद : 70
ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिक), पद : 10
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 06
मेकेनिक मोटर व्हीकल, पद : 06
मशीनिस्ट ग्राइंडर, पद : 10
मेसन, पद : 08
पेंटर (सामान्य), पद : 05
कारपेंटर, पद : 08
प्लंबर, पद : 10
योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो और साथ में आईटीआई डिप्लोमा हो. बता दें कि सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आईटीआई में 60 प्रतिशत या उससे अधिक और एमसी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी या उससे अधिक अंक होने चाहिए।
आयु सीमा: न्यूनतम 14 और अधिकतम 25 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं।
यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउट :
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवार इस पते पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म पोस्ट कर दें।
पोस्ट बॉक्स नंबर 35, पोस्ट ऑफिस पिपलानी, बीएचईएल भोपाल, पिन कोड-462022 (मध्य प्रदेश)
महत्वपूर्ण तारीखें:
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी 2020
आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 10 फरवरी 2020